Veham Song: Armaan Malik , Asim Riaz, Sakshi Malik Lyrics In Hindi - Armaan Malik Lyrics
Singer | Armaan Malik |
Music | Manan Bhardwaj |
Song Writer | Rashmi Virag |
और किसी को दिल
में बसाना
हमसे कभी ये होगा नहीं
तुझ बिन धड़कन का
चलपाना
ऐसा कभी भी सोचा नही
सामने तुम हो और मैं तुमको
छू भी न पाऊं पास न आऊं
मार दे मुझको जान भी लेले
मेरे यकीन को जीने दे
तू मेरा है ये वेहम
रहने दे रहने दे
तू मेरा है ये वेहम
रहने दे रहने दे
इश्क़ जो तुमको फ़िर से होतो
कहना न तुम कुछ भी मुझको
ओ..
इश्क़ जो तुमको फ़िर से होतो
कहना न तुम कुछ भी मुझको
सच सुनके मैं मर जाऊंगा
झूट से मनको बहलाने दो
साथ बिताए उन लम्हों की..
साथ बिताए उन लम्हों की
ख़ुशबू साथ मे रहने दे
तू मेरा है ये वेहम
रहने दे रहने दे
तू मेरा है ये वेहम
रहने दे रहने दे
परछाई से जुड़के तुम्हारी
जिस्म ये मेरा साथ चलेगा..
परछाई से जुड़के तुम्हारी
जिस्म ये मेरा साथ चलेगा
लाख सताएगी तन्हाई
याद से तेरी मन बहलेगा
मर हम सारे साथ तू लेजा..
मर हम सारे साथ तू लेजा
दर्द को पास में रहने दे
तू मेरा है ये वेहम
रहने दे रहने दे
तू मेरा है ये वेहम
रहने दे रहने दे
Comments
Post a Comment