Teri Aankhon Mein Divya K | Darshan R, Neha K| Pearl V Manan B | Radhika, Vinay| Bhushan K Lyrics In Hindi
Teri Aankhon Mein Divya K | Darshan R, Neha K| Pearl V Manan B | Radhika, Vinay| Bhushan K Lyrics In Hindi - Darshan Raval & Neha Kakkar Lyrics
![](https://img.youtube.com/vi/mClF6mJV5xM/maxresdefault.jpg)
Singer | Darshan Raval & Neha Kakkar |
Music | Manan Bhardwaj |
Song Writer | Kumaar |
हाँ कर देना छोटी मोती ग़लतियों को माफ
इतना सा बस एहसान कर दे
कर देना छोटी मोती ग़लतियों को माफ
तू जो है नाराज़ मेरी सांसें ना चलें
मान जा तू जीना यह आसान कर दे
तू खोल मेरे दिल को और लेले तलाशी
कोई भी मिलेगा ना तेरे सिवा तेरे सिवा
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या
भर के रखती हूँ जेबें
मैं मैं दिल की अपनी
बोल कितना तू मांगे उधार
जो मैं प्यासा के बूंदी तू मांग तो सही
बोल कितना तू माँगेगा प्यार
बैठा है गुस्सा तेरी नाक पे ऐसे
थोक दिया तुझको मैंने छोड़ दिया जैसे
मर के भी छोडु ना तू मानेगा कैसे
निकाल ना ज़ुबान से ऐसे मरने की बात
प्यार ऐसा करूंगा
के तू देगी शाबाशी
मिसाल मैं दूंगा
अपने प्यार की बड़ा
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या
इश्क़ को ओढ़ लें सब हदें तोड़ दे
आज दोनों मिल के इक नए रिश्ते को जोड़ दें
इश्क़ को ओढ़ लें सब हदें तोड़ दे
आज दोनों मिल के इक नए रिश्ते को जोड़ दें
तू बोले ना मुझे
और मैं सुनती रहूँ
ऐसे प्यार करते करते
दुनिया को छोड़ दूँ
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या
Comments
Post a Comment