Gale Lagana Hai - Tony Kakkar & Neha Kakkar Lyrics In Hindi - Tony Kakkar & Neha Kakkar Lyrics
![](https://img.youtube.com/vi/5BjTM11OtyY/maxresdefault.jpg)
Singer | Tony Kakkar & Neha Kakkar |
Music | Tony Kakkar |
Song Writer | Tony Kakkar |
हम भीगी भीगी रातों में
तेरा इंतज़ार करते है
क्या कहूं तुम्हें जाने जां
कितना प्यार करते है
दुनियाँ ने जो ज़ख्म दिए
हर ज़ख्म दिखाना हैं
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
वक़्त का क्या पता
कब जीना है मर जाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
मेरे हाथों में तेरा हाथ हो
यही मांगू रब से
ज़माने को मैं भी कहूं
तू मेरा है हक़ से
आँखों से शुरू जो मोहब्बत है
उसे दिल तक जाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
मेरे पास तो आओ गले लगाना है
तुम तुम नहीं हम हम नहीं
एक जान है अब से
तड़पे हैं, तरसे हैं
तन्हा रहे कब से
कुछ ही देर की है ज़िन्दगी
ओर फिर मर जाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
गले लगाना है
Comments
Post a Comment